विशेष अभियान के दौरान 642 लीटर शराब बरामद
विशेष अभियान के दौरान 642 लीटर शराब बरामद

गरीब दर्शन/दुर्गावती/कैमुर- स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैमूर पुलिस कप्तान के निर्देश पुलिस द्वारा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग यूपी से प्रवेश कर स्थानीय पथो से शराब लेकर बिहार सीमा में गुजरते समय एक ब्रेजा कार, एक पिकअप व दो मोटरसाइकिल से 642 लीटर शराब बरामद हुआ तथा 7 धंधेबाजो को गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर दुर्गावती पुलिस धनेछा गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग एन.एच-2 के रास्ते यूपी की तरफ से आ रही एक ब्रेजा कार को रुकने का इशारा किया। वही ब्रेजा कार पुलिस को देखकर अपनी वहां का रफ्तार तेज कर दिया। जिसे पुलिस ने पीछा कर कार को पकड़ लिया । कार की जब सघन तलाशी ली तो विभिन्न ब्रांड के बोतलों में कुल 465 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। मौके से पकड़ा गया ब्रेजा कार सवार संजीव मिश्रा जिला- रायबरेली का सलीम थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव का निवासी बताया जाता है। इसके थोड़ी देर बाद ही धनेछा गाव के ही सामने राष्ट्रीय राजमार्ग एन.एच-2 पर दो अलग-अलग पल्सर मोटरसाइकिल से युपी की तरफ से शराब की खेप लेकर आ रहे मिर्जापुर (यू.पी.) जिले से जमालपुर थाना अंतर्गत सहेबा गांव के निवासी जसीम को 25 लीटर एवं मोहनिया वार्ड नंबर 11 का अरमान आलम 20 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया। वही यूपी की तरफ से बिहार में खपत की जुगाड़ में क्षेत्र के ईटही नहर के रास्ते बिहार में शराब की खेप लेकर आ रही पिकअप पर सवार डेहरी ऑन सोन के भेड़िया के रहने वाले संजय पाल, राम बाबू ,ऋतिक कुमार व आकाश कुमार को छोटे-बड़े बोतलों में बंद 132 लीटर शराब के साथ धर दबोचा गया एवं शराब के धंधे में संलिप्त वाहन सहित सभी को थाने लाया गया ।दुर्गावती थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह कुमार सिंह ने बताया की वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार दुर्गावती के विभिन्न जगहों पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहद एक ब्रेजा कार, एक पिकअप, दो मोटरसाइकिल को जप्त कर 642 लीटर शराब बरामद किया गया तथा साथ ही इस मामले में संलिप्त सभी उक्त 7 धंधेबाजों के बिरद्ध पुलिस के द्वारा आगे की कानुनी कार्रवाई की जा रही है। प्रथम दृष्टया पकड़ी गई कुल शराब की मात्रा 642 लीटर आकी गई है।