गरीब दर्शन/ चकिया
मंगलवार की दोपहर को केसरिया के राजपुर पंचायत के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक की टक्कर से दो नाबालिग लड़कों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के दौरान, तीन दोस्त राजपुर से केसरिया की ओर बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। बताया जाता है कि वे रास्ते में बाइक पर रील बना रहे थे, जिसके कारण उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई। हादसे में 10 से 14 वर्ष की उम्र के राजन कुमार उर्फ मिट्टू और रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा दोस्त, अजय कुमार, ट्रक के चक्के के अंदर फंसकर बुरी तरह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही केसरिया थाना की पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रक पर लदे बालू को अनलोड करवाया और ट्रक में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को अपनी अभिरक्षा में लिया और उन्हें मोतिहारी ले जाया गया। इस दौरान, ट्रक के नीचे फंसे घायल बच्चे को निकालने की बजाय, कुछ लोग उसका वीडियो बना रहे थे, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। यह हादसा चकिया-केसरिया सड़क पर राजपुर बाजार के पास बैसखाहा के निकट हुआ। घायल अजय कुमार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। इस दुखद घटना ने क्षेत्र में गहरा शोक और आक्रोश पैदा कर दिया है।