सूबे के पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी बने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के डायरेक्टर जनरल

पुलिस महानिदेशक रहते हुए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में डायरेक्टर जनरल का पद पाने वाले पहले व्यक्ति हुए भट्टी

भट्टी ने बेहतर पुलिसिंग के लिए सूबे में हासिल किया कई उपलब्धियां

गरीब दर्शन/पटना – सूबे के पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी ने अपने बेहतरीन पुलिसिंग की बदौलत सीआइएसएफ के डीजी पद प्राप्त कर प्रदेश के गौरव व मान को बढ़ाने का काम किया है। श्री भट्टी ने प्रदेश में बेहतर पुलिसिंग के लिए कई उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने डायल 112 के माध्यम से गांव-गांव तक पुलिस की पहुंच को बढ़ाने का काम किया है।अब डायल 112 के माध्यम से प्रदेश की जनता को संकट के समय पुलिसिंग का सहारा बेरोकटोक प्राप्त हो रहा है। श्री भट्टी ने बिहार पुलिस को कुशल एवं तकनीकी रूप से दक्ष बनाने हेतु प्रशिक्षण को बढ़ावा दिया तथा सभी पुलिसकर्मियों को समय-समय पर प्रशिक्षित कराया। इनके कार्यकाल में बिहार पुलिस में कांस्टेबल और बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर की बंपर बहाली की गई है। 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों को पीटीसी ट्रेनिंग कराकर उनका प्रमोशन किया गया है। सोशल मीडिया के क्षेत्र में पूरे देश में बिहार पुलिस का दबदबा रहा। उन्होंने सोशल मीडिया सेंटर का शुभारंभ करके डिजिटल रूप से लोगों की शिकायतों को सुना और उसे पर कारगर कारवाई करने हेतु पुलिस को वाध्य किया। श्री भट्टी के कार्यकाल में आतंकवादी गतिविधि पर विराम लगाया गया। वहीं कई नामचीन नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई। उत्तर बिहार कोनक्सलियों से मुक्त कराया गया। सातवीं दक्षिण बिहार में नक्सलियों की जड़ों क्यों कमजोर किया गया। बिहार की जनता बेहतरीन पुलिसिंग के लिए आरएस भट्टी को सदा याद रखेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *