मोतिहारी सुभाष पार्क में पिंक शौचालय का निर्माण कार्य समाजसेवियों ने रोका

 

अधिकारियों व आमजन के साथ बैठक के बाद निर्माण कार्य पर होगा फैसला – मेयर प्रीति कुमारी

गरीब दर्शन /मोतिहारी – नगर निगम क्षेत्र मोतिहारी के मीना बाजार, मेन रोड शहर की मुख्य ह्रदय स्थली है जहाँ प्रतिदिन हजारों की संख्या में महिलाएँ -रेडिमेड कपड़े, आभूषण, सौंदर्य प्रशाधन, ब्यूटी पार्लर, फल, सब्जी, किराना हार्डवेयर, मसाला, दवा, मछली हाट, फास्ट फुड व मॉल के अलावा रोजमर्रा की खरीदारी के लिये आती है। उस एरिया में महिलाओं के लिये शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं होने पर उन्हें मजबूरी में डेरा लौटना पड़ता था। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा शहर के सुभाष पार्क में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाया जा रहा था। जिसका स्थानीय समाजसेवियों, बंगाली समाज, लायंस क्लब के सदस्यों ने विरोध जताया।

इस बात को लेकर वे लोग नगर निगम की मेयर प्रीति कुमारी से मिलें तो उन्होंने तत्काल कार्य पर रोक लगाते हुए नगर आयुक्त,अधिकारीयों, व आम जनता एवं समाजसेवीयों के साथ बैठक के बाद ही निर्माण कार्य पर निर्णय लेने की बातें बताई है। उन्होंने कहा की मार्केटिंग करते वक्त महिलाओ को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था जिसको लेकर लोगों की डिमांड को पूरा किया जा रहा था। वही स्थानीय दुकानदार शम्भू प्रसाद ने कहा की मठ, मंदिर, पार्क सभी जगह तो अमूमन शौचालय होता ही है। अगर पार्क के साइड में महिलाओ के लिए शौचालय बनती है तो इसमें आपत्ति की कोई बात नहीं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *