हुसैनगंज व आंदर मे स्थिति तनावपूर्ण पर नियंत्रण मे
गरीब दर्शन /सीवान।
सीवान जिले के दो थाना क्षेत्रो मे महावीरी मेले के जुलुस के दौरान दो समुदायों के बिच जुलुस के रास्ते कों लेकर हुए विवाद मे आसमाजिक तत्वों द्वारा पुलिस बल पर पथराव किया गया जिसमे पुलिस के कई जवान घायल हो गये। प्राप्त सुचनानुसार पहली घटना जो सीवान के हुसैनगज थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव में महावीरी अखाड़ा के दौरान प्रशासन पर हुए हमले मे एक पुलिस कर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गया जबकि कई कों मामूली चोट आई है।
आसमाजिक तत्वों ने बीडीओ के वाहन कों भी जला दिया। इस दौरान सदर एसडीपीओ के कार्यालय में कार्यरत रीडर असफाक अहमद को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हे सहयोगियों द्वारा सदर अस्पताल सीवान लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
वही दूसरी घटना भी महावीरी मेले के दौरान की है जिसमे आंदर के मेले मे भी असमाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों जगह अखाड़े के जुलुस कों लेकर जाने के रास्ते कों लेकर विवाद शुरू हुआ जो बाद मे झड़प मे बदल गया। घटना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं हो सका है।