लेक टाउन ने गौशाला में की गौ सेवा

 

गरीब दर्शन / मोतिहारी –

इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन की सदस्यों ने मोतिहारी के गौशाला में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर क्लब की सदस्यों ने गायों को पशु आहार, अनाज, चना, गुड़, और हरी घास खिलाकर उनकी सेवा की। क्लब की अध्यक्ष पुतुल सिन्हा ने इस मौके पर कहा कि हिंदू धर्म में गाय की सेवा को विशेष महत्व दिया गया है, जिससे सभी देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और परिवार को सुख-समृद्धि एवं अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है। कार्यक्रम में क्लब की पीपी धीरा गुप्ता, पीपी रजनी कौशल, पीपी राखी शाह, सचिव नीलम वर्मा सहित अन्य सदस्य जैसे पूनम गुप्ता, बिंदु गुप्ता, सीमा गुप्ता, नीलम कुमारी, मनीषा प्रसाद, और अलका सिन्हा ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने मिलकर गायों को घास, गुड़, और चना खिलाया और उनकी मंगल कामना की। सदस्यों ने गौशाला में सफाई अभियान भी चलाया, जिसमें ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। इसके अलावा, गौशाला को हरा-भरा रखने के लिए क्लब की सदस्यों ने पौधारोपण भी किया। इस दौरान शरीफा, कदम, बरगद और मीठा नीम जैसे पौधे लगाए गए, जो पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देते हैं। क्लब की बहुत सारी सदस्य यहां की परमानेंट मेंबर हैं, जो हर महीने गौ माता की सेवा के लिए सहयोग राशि प्रदान करती हैं। इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल धार्मिक आस्था की पुष्टि होती है, बल्कि समाज में जागरूकता और सामुदायिक सेवा का भी संदेश मिलता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *