गरीब दर्शन / मोतिहारी।
जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल ने आज उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ मोतिहारी स्थित ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयरहाउस के चारों ओर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की संख्या और उनकी स्थिति सहित सुरक्षा के सभी बिंदुओं का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीरता से जानकारी प्राप्त की और उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिए कि वे ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने विशेष रूप से सीसीटीवी कैमरों की निरंतर कार्यक्षमता और वेयरहाउस के चारों ओर सुरक्षा के अन्य इंतजामों की नियमित निगरानी करने की बात कही।इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल में कोई कमी न रहे और आगामी चुनावों के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं।