गरीब दर्शन / मोतिहारी
एल एन डी कॉलेज के स्नातक तृतीय वर्ष के छात्र मन्नु कुमार ने चौथे बिहार राज्य ग्रैपलिंग प्रतियोगिता 2024-25 में 71 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम पूरे बिहार में रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 31 अगस्त से 1 सितंबर 2024 तक बाढ़, पटना में आयोजित की गई थी। मन्नु कुमार की इस उपलब्धि के बाद, कॉलेज वापसी पर उसे कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) राजेश कुमार सिन्हा, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो अरविंद कुमार और मीडिया प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमार द्वारा बुके, मेडल और उपहार देकर सम्मानित किया गया। मन्नु कुमार ने इसके पूर्व विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में दो बार स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। इस बार के सम्मान ने उसकी कड़ी मेहनत और समर्पण को और भी ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। प्राचार्य प्रो सिन्हा ने कहा, “हमारे छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय से भरपूर सहयोग मिल रहा है, जिससे वे नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं।” महाविद्यालय खेलकूद प्रभारी डॉ रविरंजन सिंह ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। मीडिया प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमार ने मन्नु कुमार की उपलब्धि को संसाधनों की कमी का बहाना बनाने वालों को एक करारा जवाब बताया। इस अवसर पर डॉ सुबोध कुमार, डॉ दुर्बादल भट्टाचार्य, प्रो दुर्गेश मणि तिवारी, डॉ दीपक कुमार, डॉ जौवाद हुसैन, डॉ कुमार राकेश रंजन, राजीव कुमार, कामेश भूषण, भुवनेश्वर सिंह, संजीव किशोर, आशुतोष, आलोक पांडे, अमित कुमार, मणिभूषण और अखिलेश कुमार ने मन्नु कुमार को शुभकामनाएं दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।यह सफलता एल एन डी कॉलेज के लिए गर्व का क्षण है और मन्नु कुमार की मेहनत और लगन का प्रमाण है।