नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाई गई जागरूकता अभियान
श्रम संसाधन विभाग से संबंधित योजनाओं का प्रचार – प्रसार कृष्णा कला जत्था ग्रुप के माध्यम से किया गया
गरीब दर्शन / सीतामढ़ी : सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग सीतामढ़ी द्वारा श्रम संसाधन विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी का प्रचार – प्रसार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से श्रम संसाधन विभाग से संबंधित योजनाओं का प्रचार – प्रसार कृष्णा कला जत्था ग्रुप के माध्यम से किया गया। शहर के विभिन्न चौक चौराहा, बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, काटा चौक आदि स्थानों पर मजदूरों के श्रम निबंधन कराने, मजदूर की स्वभावित मृत्यु, दुर्घटना मृत्यु, पूर्ण स्थायी एवं आंशिक नि:शक्तता, असाध्य रोगों के लिए चिकित्सा सहायता, पंजीकृत मजदूर के संतान को छात्रवृति आदि योजनाओं की जानकारी नुक्कर नाटक के द्वारा दी। साथ ही बाल श्रम के रूप मे बच्चों का पलायन रोक – थाम एवं सरकार के योजनाओ की जानकारी दी गई। श्रम अधीक्षक ने बताया किसी भी दुकान / प्रतिष्ठान / कल कारखानों आदि मे 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों तथा 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर एवं किशोरियों से कार्य कराना संज्ञेय तथा दंडनीय अपराध है। प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार ने बताया बच्चों का सही जगह विद्यालय और खेल का मैदान है। मौके पर सूचना जन-संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, श्रम अधीक्षक रमाकान्त एवं प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार सहित बड़ी संख्या मे लोग शामिल रहे।