कांग्रेस अध्यक्ष गप्पू राय का आरोप
गरीब दर्शन / अरेराज।
जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ई. शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अरेराज में आयोजित श्री सोमेश्वरनाथ महोत्सव को भाजपा का महोत्सव बना दिया गया है। श्री राय ने कहा कि इस धार्मिक महोत्सव को सरकारी आयोजन की बजाय भाजपा के प्रचार का मंच बना दिया गया, जिससे जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों को भी नजरअंदाज किया गया। श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए बिहार पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत जिला प्रशासन के सहयोग से सोमवार संध्या को की गई थी। हालांकि, श्री राय का कहना है कि कार्यक्रम के दौरान भाजपा पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने महोत्सव की महत्ता पर प्रकाश डालने की बजाय अपने और अपनी सरकार की उपलब्धियों का प्रचार किया। इसके अलावा, महोत्सव में केवल भाजपा के नेताओं को ही संबोधित करने का अवसर मिला, जबकि अन्य दलों के जनप्रतिनिधियों को इस मंच से दूर रखा गया। श्री राय ने आगे बताया कि अरेराज में हर साल अनंत चतुर्दशी मेले के अवसर पर श्री सोमेश्वरनाथ महोत्सव का आयोजन होता था, जो लाखों श्रद्धालुओं का मनोरंजन करता था। लेकिन इस वर्ष, प्रशासन की मिलीभगत के चलते अनंत चतुर्दशी पर महोत्सव को रद्द कर दिया गया और बिना टेंडर प्रक्रिया के ही छठ के मौके पर यह आयोजन 4 और 5 नवंबर को किया गया।पर्यटन विभाग द्वारा इस महोत्सव के लिए 34 लाख रुपए खर्च किए गए। श्री राय ने चेतावनी दी कि अगर इस मामले में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो जिला कांग्रेस कमिटी छठ पूजा के बाद विशाल धरना प्रदर्शन करेगी। इस बारे में जानकारी कांग्रेस नेता अखलेश्वर यादव उर्फ भाई जी ने दी।