उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ लोकआस्था का महापर्व छठ
उगी हे सुरूज देव भादा मलाही टोला छठ घाट पर गानो से भक्तिमय हुआ छठ घाट
गरीब दर्शन / हरसिद्धि – शुक्रवार को प्रातः उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के साथ ही लोकआस्था का महापर्व छठ व्रत संपन्न हो गया । प्रखण्ड अन्तर्गत भादा पंचायत के भादा मलाही टोला छठ घाट पर छठ व्रतियो उदीयमान भगवान भाष्कर को दिया । उगी हे सुरूज देव भादा मलाही टोला छठ घाट पर गानो से छठ घाट भक्तिमय हो गया था । उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के बाद छठ व्रती पारण किए साथ ही भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया । वही कृष्ण मोहन तिवारी , जितेंद्र तिवारी , विजय मिश्र , सतीश चंद्र राय, दिनेश सिंह, राजकुमार राय, मोति यादव , अशोक पाल, शंभु राय, सतेन्द्र सिंह, सुरेश राय , अनिल राय , रामबाबू राय, अभिषेक सिंह, चन्द्रकांत राय , आरव राय , मनोज मिश्र , हरेंद्र राय , सुन्दरदेव राय, मैनेजर राय, सुखल सहनी , शैलेन्द्र मिश्र आदि समस्त स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे ।