गरीब दर्शन / अरेराज –
जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ई. शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय के नेतृत्व में कांग्रेस की टीम ने आज 10 नवंबर 2024 को जिलाधिकारी से मुलाकात की और श्री सोमेश्वरनाथ महोत्सव की जगह भाजपा महोत्सव आयोजित कराने का आरोप लगाते हुए जांच एवं कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेस नेताओं ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक श्री सोमेश्वरनाथ महोत्सव को प्रशासन ने भाजपा महोत्सव में तब्दील कर दिया। गप्पू राय ने कहा कि 4-5 नवंबर को अरेराज स्थित सोमेश्वरनाथ उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित इस महोत्सव के दौरान भाजपा नेताओं को ही मंच पर बोलने का मौका दिया गया, जबकि अन्य दलों के नेताओं और जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने अपने दल की उपलब्धियों का बखान किया, जिससे यह आयोजन भाजपा की राजनीतिक गतिविधि के रूप में दिखाई दिया।राय ने यह भी कहा कि विगत आठ वर्षों से अनंत चतुर्दशी मेले के दौरान श्री सोमेश्वरनाथ महोत्सव का आयोजन लाखों श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए किया जाता रहा है, परंतु इस बार बिना टेंडर के पंडाल लगाकर छठ पर्व पर महोत्सव का आयोजन कर दिया गया। बताया गया कि पर्यटन विभाग ने इस महोत्सव के लिए 34 लाख रुपये खर्च किए, परंतु इसके आयोजन में जिला प्रशासन ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हुए इसे भाजपा महोत्सव का रूप दे दिया। श्री राय ने चेतावनी दी कि यदि जिलाधिकारी द्वारा दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेस जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर एआईसीसी सदस्य शैलेन्द्र कुमार शुक्ल, कांग्रेस नेता मुमताज अहमद, और जिला परिषद् शिक्षा समिति के अध्यक्ष पप्पू रंजन मिश्र सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।