सोनपुर मेला मे विदेशी सैलानियों के लिए बन कर तैयार हुआ स्विस कॉटेज

 

स्विस कॉटेज का चार्ज 3000 रुपये प्रतिदिन देसी पर्यटकों व 5000 रुपये विदेशी पर्यटकों के लिए रखा गया है

गरीब दर्शन / हाजीपुर / सोनपुर –

एक माह तक सरकारी स्तर पर लगने वाली हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला को भव्य बनाने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा कई सारी तैयारियां की गई है। मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक पंडाल और आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज का निर्माण कराया गया है। मेला क्षेत्र के सांस्कृतिक पंडाल में अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्र का भी निर्माण किया गया है, जहां पर्यटक गाइडों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा मेला क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड मे पर्यटन ग्राम बनाया गया है जिसमे अत्याधुनिक सुविधायुक्त छह स्विस कॉटेज का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही पटना से सोनपुर जाने के लिए स्पेशल टूर पैकेज भी उपलब्ध कराया गया है। स्विस कॉटेज की दर न्यूनतम रखी गई है, जिससे अधिक-से-अधिक पर्यटक इसमें ठहर कर मेले का आनंद उठा सकें। इन कॉटेजों में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। पर्यटकों के लिए फैमिली टूर पैकेज (एक रात व दो दिन) तैयार किया गया है। इसके लिए 6,000 रुपये (दो व्यक्ति तथा दो बच्चे) देने होंगे,कॉटेज का चार्ज 3000 रुपये प्रतिदिन देसी पर्यटकों के लिए जबकि 5000 रुपये प्रतिदिन विदेशी पर्यटकों के लिए रखा गया है। सभी कॉटेज डबल बेड के हैं और अटैच बाथरूम होगा। इसमें फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं होंगी। इसके तहत इटियोस एसी वाहन मुहैया कराया जायेगा। इसके अलावा टूरिस्ट गाइड, ठहरने, ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर, स्नैक्स और पानी के साथ पर्यटक ग्राम में रात्रि विश्राम की सुविधा दी जाएगी। इस पैकेज में पर्यटन निगम कार्यालय से दोपहर 12 बजे वाहन सोनपुर के लिए प्रस्थान करेगा। पर्यटन निगम की वेबसाइट www.bstdc.bihar.gov.in पर टूर पैकेज की विस्तृत जानकारी दी गई है।
पहले दिन हरिहरनाथ मंदिर में दर्शन व पर्यटक ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया जा सकेगा। एक दिवसीय स्पेशल टूर पैकेज आम पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह पैकेज दोपहर 12 बजे से संध्या सात बजे तक का होगा। इसके लिए एसी बस, विंगर, डेकर बस के लिए प्रति पर्यटक 900 रुपये, ट्रेवलर एसी से प्रति पर्यटक 950 रुपये, इनोवा (1100 रुपये प्रति व्यक्ति) और इटियोस (1300 रुपये प्रति व्यक्ति) का भुगतान करना होगा। इस पैकेज दूर के तहत पर्यटकों को वाहन, टूरिस्ट गाइड, स्नैक्स और पानी दिया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *