खबर का हुआ असर

 

पैक्स चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रमाण पत्र को फाड़ने एवं धमकी देने के आरोप में पताही के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार भेजे गए जेल

–पताही के बेलाही राम के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष ज्ञानदीप रंजन उर्फ मुकेश साह गिरफ्तार

सहकारिता बैंक के अनापत्ति प्रमाण पत्र को फाड़ने व धमकी देने को लेकर पकड़ीदयाल थाना में दर्ज हुआ प्राथमिकी

गरीब दर्शन / मोतिहारी –  जिले के पताही प्रखंड के बेलाही राम पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष ज्ञानदीप रंजन उर्फ मुकेश साह को पकड़ीदयाल की पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए पताही पैक्स चुनाव हेतु बेलाही राम पैक्स अध्यक्ष पद के नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रमाण पत्र को फाड़ने एवं धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । गिरफ्तार व्यक्ति पताही थाना कांड संख्या168/21 भीषण दंगा हेतु आरोपित है। इस संबंध में बेलाही राम गांव के नागेंद्र कुमार ने पकड़ीदयाल थाना में दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है कि गिरफ्तार आरोपी बीते 10 वर्षों से बेलाही राम पैक्स का अध्यक्ष है. मैं नामांकन के अंतिम दिन बीते मंगलवार को निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष के विरोध में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के लिए सहकारिता बैंक पकड़ीदयाल से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर नामांकन करने हेतु पताही जा रहा था जिसे गिरफ्तार निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा जोर जबरदस्ती करते हुए छीनकर फाड़ दिया गया है तथा चुनाव नहीं लड़ने तथा जान से मारने की धमकी दी। मामला को लेकर पकड़ीदयाल पुलिस ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दुर्गा शक्ति के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस के साथ त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी को मोतिहारी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना की खबर ‘गरीब दर्शन’ अखबार ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सजगता के साथ प्रमुखता से छापी थी. पताही के लोगों में चर्चा का बाजार गर्म है कि नागेंद्र कुमार को जबरन नामांकन करने से वंचित कर दिया गया है ।इस घटना ने लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है। यदि चुनाव से संबंधित अधिकारी पुलिस अभिरक्षा में पीड़ित व्यक्ति का नामांकन कराते तो लोकतंत्र की मर्यादा पर ऊँगली उठाने वालों को एक सबक मिलता। अब देखना है कि प्राधिकार द्वारा इस बाबत कोई कारवाई भी की जाती है या नहीं, यह समय के गर्भ में है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *