गरीब दर्शन /सीवान – बड़हरिया थाना क्षेत्र के चुलाई हाता गांव में एक कार पर सवार आधा दर्जन की संख्या में आए अपराधियों ने पहले रंगदारी मांगी और रंगदारी देने से मना करने पर दनादन गोली चला दी। जिसमें कई लोग बाल बाल बच गए। इस संबंध में थाना में दिए आवेदन में चुलाई जाता गांव निवासी स्व. नुरुल होदा का लड़का वकील अहमद ने बताया है कि मैं अपने दरवाजे पर था। इस दौरान एक कार में सवार होकर आधा दर्जन से अधिक अपराधी आए और हमसे रंगदारी देने की बात कही। जब रंगदारी देने से मना किया गया तो दनादन गोली चला दी। जिसमें मैं और मेरा लड़का बाल बाल बच गए। गोली चलाने के बाद अपराधी भागने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों द्वारा अपराधियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया गया । इधर आवेदन मिलने के बाद पुलिस प्राथमिक की दर्ज कर ली है एवं मामले की छानबीन एवं अन्य शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।