घूस लेते वायरल विडियो की जांच के बाद पताही के दरोगा पर कारवाई

भ्रष्टाचार मामले में पुलिस अधीक्षक की बड़ी कारवाई से मचा हड़कंप दारोगा निलंबित

प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी का निर्देश

गरीब दर्शन / मोतिहारी – जिले के पताही थाना क्षेत्र की एक पीड़ित महिला से एक एसआई की घूस लेते वायरल विडियो के उजागर होते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है। एसपी द्वारा विडियो की जांच कराने के बाद पताही के एसआई अखिलेश कुमार सिंह को निलंबित कर उनपर प्राथमिक की दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है। पुलिस की छवि को दागदार करने वाले अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने से लोगों में चर्चा का बाजार गर्म है। विडियो में कैद रिश्वतखोरी मामला का पर्दाफाश जांच के बाद पकड़ीदयाल के एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी ने की है। एएसपी श्री अंसारी ने सभी तथ्यों को खंगालने के बाद दरोगा अखिलेश कुमार सिंह को दोषी करार देते हुएअपनी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंपा जिसके बाद त्वरित कारवाई की गई है।
घटना पताही थाना क्षेत्र के जिहुली गांव की है। गांव की जीविका दीदी खुशबू कुमारी ने पताही थाना में 04/02/2025 को उपसरपंच सुनील कुमार सिंह व गांव के हीं अन्य तीन पर मारपीट,गाली गलौज, अश्लील हरकत, छेड़खानी तथा सोने का मंगलसूत्र एवं कान का टॉप्स छिन लेने का आरोप लगाते हुए हैं पताही थाना में आवेदन दी। थाना से गुहार लगाने के बाद महिला द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में 06/02/2025 को कांड संख्या 47/2025 दर्ज कर अखिलेश कुमार सिंह को आइओ बनाया गया। एसआइ श्री सिंह ने महिला से रिश्वत की मांग की जिस पर महिला ने हांथ जोड़कर अपनी गरीबी का रोना रोया फिर भी एसआइ मानने को तैयार नहीं थे। फिर किसी ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो में रिश्वत लेते हुए एसआइ को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। जिले में पहले भी कई मामलों में पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं लेकिन इस बार पुख्ता सबूत सामने आने के बाद कारवाई की गई है। इस कारवाई के बाद जिले के अन्य भ्रष्ट पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक श्री स्वर्ण प्रभात जीरो टॉलरेंस को लेकर सख्त हैं।पूर्व में भी उन्होंने पुलिस को संदेश देने का काम किया है कि अब भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी है जो भी अधिकारी या कर्मचारी जनता से अवैध रूप से राशि की वसूली में लिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर कारवाई की जाएगी ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *