गाजे- बाजे के साथ निकला भोले बाबा का भव्य बारात

 

हर – हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा अरेराज

गरीब दर्शन / अरेराज / पू चं – महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर अरेराज नगर में आस्था, भक्ति और उल्लास का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। जब बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर से भगवान शिव की भव्य बारात गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। यह शोभायात्रा नगर के ऐतिहासिक स्थलों से गुजरती हुई पुनः मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। शिव बारात में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भव्य शोभायात्रा में 21 घोड़े, 51 सिंहासन, 5 रथ, 5 बैंड दल, 1 शहनाई टोली, 51 कलश, 6 छतरियां और 2 ओपन गाड़ियां शामिल थीं। करीब 2000 श्रद्धालु इस ऐतिहासिक बारात के सहभागी बने। शिव बारात अरेराज चौक, हरदिया चौक, योगियार होते हुए पुनः श्री सोमेश्वर नाथ मंदिर पहुंची। शिव बारात के स्वागत के लिए नगरवासियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर बारात का स्वागत किया। पूरा नगर “जय शिव जय शिव, हर-हर महादेव” के जयघोष से गूंज उठा। बैंड-बाजों की धुन और ढोल-नगाड़ों की गूंज ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। शोभायात्रा की अगुवाई महंत श्री रविशंकर गिरी जी कर रहे थे, जबकि अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार पाण्डेय और डीएसपी रंजन कुमार ने पूरे कार्यक्रम को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी अरेराज थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने संभाली, जिससे यात्रा में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आई। शिव बारात में विशेष आकर्षण का केंद्र गोरखपुर का जयश्री राम फरवाही डांस ग्रुप रहा। इस ग्रुप की अद्भुत प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य एवं संगीत के समागम से शिव बारात और भी भव्य एवं मनोरम बन गई। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित इस भव्य आयोजन ने श्रद्धालुओं के मन में भक्ति की ज्योत प्रज्वलित कर दी। नगरवासियों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ इस दिव्य आयोजन में भाग लिया और भगवान शिव के आशीर्वाद से अपने जीवन को कृतार्थ किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *