गरीब दर्शन / मोतिहारी –
बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तहत जिला नियोजनालय, पूर्वी चंपारण द्वारा Infosys के CSR प्रोजेक्ट के अंतर्गत Graduate Employability Enhancement Training (GEET) कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में स्नातक उत्तीर्ण और अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में 21 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।प्रशिक्षण Healthcare, FinTech, Banking & Financial Services, IT-ITes, Retail Sales, और Hospitality जैसे क्षेत्रों में दिया जाएगा। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वाले उम्मीदवारों को Placement की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। जो छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं, वे अपना पंजीकरण जिला नियोजनालय, मोतिहारी के कार्यालय में या Google Sheet/QR Code के माध्यम से कर सकते हैं। प्रशिक्षण का आयोजन जिला नियोजन सह-मॉडल कैरियर प्रांगण में किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए जिला नियोजनालय, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी में आ सकते हैं या मोबाइल नंबर 7261812816 पर संपर्क कर सकते हैं। सभी कॉलेजों के प्राचार्यों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने स्तर से इस योजना का प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इस अवसर का लाभ उठा सकें।