कुशीनगर के लड़के की शादी रशियन लड़की से हुई
कुशीनगर के लड़के की शादी रशियन लड़की से हुई

कुशीनगर के लड़के की शादी रशियन लड़की से हुई
कुशीनगर-जनपद कुशीनगर में एक रशियन लड़की ने हिन्दू रीतिरिवाज से अपने प्रेमी संग शादी रचाई शादी में लड़की के परिवार के अलावा उसके दोस्त इजराइल और अर्जेंटीना के भी सम्मिलित हुए थे रशियन लड़की जारा लाल जोड़े में तैयार हुई सारे हिन्दू रीति-रिवाजों को मानते हुए अपने प्रेमी दीपक को जयमाल डाली फिर मिठाई खिलाकर शादी की बधाई दी रविवार रात को दोनों ने कुशीनगर के बिरला धर्मशाला में सात फेरे लिए हैं शादी के बाद दुल्हन जारा ने बताया कि मैं अपनी शादी को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं जब फाइनली मैंने दीपक से शादी कर ली है 3 साल से इस दिन का इंतजार मैं कर रही थी मुझे अपना यह पोशाक भी बहुत सुंदर लग रहा है मैंने ऐसा कल्चर पहली बार देखा हैं यहां के सभी लोग बहुत अच्छे हैं दीपक के परिवार जन भी बहुत हमारा सपोर्ट कर रहे हैं भारतीय रीति रिवाज से शादी करके मैं बहुत प्रसन्न हूं दूल्हा दीपक ने बताया कि वह मंगलपुर गांव का रहने वाला है तथा 4 साल पहले वह मेडिकल की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया गया हुआ था वहीं पर 1 साल के बाद उसकी मुलाकात जारा से हो गई हमारी और उनकी एक कामन क्लास लगती थी वहीं से उनकी मुलाकातों का दौर प्रारंभ हो गया दीपक ने आगे बताया कि हम लोग बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन हमारी दोस्ती कब प्यार में बदल गई हम लोगों को पता ही नहीं चला हम लोग साथ में ही पढ़ाई किया करते थे जारा मेरी सीनियर है और वह मुझे पढ़ाया करती थी यही छोटी-छोटी चीजों पर हम लोगों को करीब ले आई जारा एम.डी. कंप्लीट कर चुकी है वही मेरा फाइनल ईयर है कोरोना के कारण हम लोगों की शादी देर में हुई है हम लोगों ने आस्ट्रेलिया में कोर्ट मैरिज कर ली थी घर वालों से बात करके हम सभी लोग 20 दिन पहले भारत आए हैं यहां हम लोगों ने शादी की सारी तैयारियां पूरी की उसके बाद शादी कर ली अभी हम लोग यहां कुछ दिन रहेंगे उसके बाद ऑस्ट्रेलिया चले जाएंगे वही दीपक के भाई ज्ञान सिंह ने बताया कि हम लोगों को जारा से बात करने में दिक्कत हो रही है लेकिन मेरे भाई की खुशी के लिए हम लोग सब कुछ मैनेज कर सकते हैं अभी यह लोग वापस चले जाएंगे लेकिन पढ़ाई पूरी होते ही वापस भारत आ जाएंगे उसके बाद इन लोगों के लिए यहां एक अस्पताल खोल दिया जाएगा इजराइल से आए दोस्त डेनियल अल्फांसो ने बताया कि मैं अपने दोस्तों के शादी से बहुत खुश हूं हमारे दोस्तों की शादी बड़ी धूमधाम से हो रही है हमारे यहां तो लोग शादी में जाते हैं और खाना खाकर चले जाते हैं भारत में मैंने ऐसा देखा कि कैसे सभी लोग मिलजुल कर इतनी मस्ती करते हैं सभी साथ गाना गाते हैं और डांस भी करते हैं जो हमारे लिए बिल्कुल नया सा है।