भादा छठ घाट पर उमडा लोक आस्था का महाशैलाब
भादा छठ घाट पर उमडा लोक आस्था का महाशैलाब
अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिए छठ व्रती
हरसिद्धि पू चं गरीब दर्शन - हरसिद्धि प्रखंड अंतर्गत भादा पंचायत के भादा मलाही टोला छठ घाट पर रविवार को लोक आस्था का महाशैलाब उमड पडा । 36 घंटे निर्जला लोक अस्था का महापर्व चार दिनो तक चलता है । नहाय - खाय के साथ शुभारंभ व्रत उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के उपरांत समाप्त होता है । आज तीसरे दिन छठ व्रती छठ घाट पर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिए । छठ घाट पर छठी माई के भक्ती मे सभी व्रती लिन रहे । वही गरीब दर्शन संपादक विकाश कुमार राय छठ व्रती के सेवा मे मुस्तैद रहे।स्थानीय मुखिया अजय सहनी भी छठ घाट पर छठ व्रतियो से मिल छठी मईया का दर्शन किए । मौके पर समाज सेवी सतीश चन्द्र राय , सुरेश राय, अनिल राय , रामबाबू राय , शंभू राय , सतेंद्र सिंह, संजीव सिंह, दिनेश सिंह, मोहन तिवारी , राजकुमार राय , चन्द्रकांत राय , शिवम , गुनगुन, प्रिंस सिंह, कुंदन सिंह, सुरेंद्र मिश्र , विजय मिश्र , अमित मिश्र, मोति राय आदि स्थानीय ग्रामीण एवं समाजसेवी शंति व्यवस्था बनाए रखने मे तत्पर रहे ।