गोली मारकर लुट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का एक शातिर अपराधी गिरफ्तार
गोली मारकर लुट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का एक शातिर अपराधी गिरफ्तार

गोली मारकर लुट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का एक शातिर अपराधी गिरफ्तार
गरीब दर्शन/हाजीपुर।
कटहरा पुलिस ने गोली मारकर लुट की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।गिरफ्तार आरोपी मुजफ्फरपुर जिले जिले के फीयर थाना क्षेत्र सिमरा गांव निवासी उमेश राय के पुत्र सरविन्द्र राय को कटहरा ओपी कांड-संख्या 390/20 में संलिप्त पाया गया है।इस मामले में कटहरा ओपी अध्यक्ष जयप्रकाश ने बताया कि 30 सितम्बर 2020 को गोरौल थाना क्षेत्र के पीरापुर मथुरापुर गांव निवासी रामानंद राय के पुत्र रविन्द्र कुमार अपने घर से मुजफ्फरपुर जिले के काजीइंडा गांव में रिस्तेदार के घर जा रहें थे।इसी दौरान कटहरा ओपी क्षेत्र के करौना चौक से गोरौल जाने वाले सराय अफजल गांव के सुनसान स्थल पर दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने गोली मारकर बाइक एवं पैंतालीस हजार रुपए के अलावा अन्य कागजात की लुट की घटना हुई थी।इस कांड में भी संलिप्त चंदन कुमार को जेल भेजा गया है।