ट्रिपल मौत से सहमा मधुबन का एक गाँव 

ट्रिपल मौत से सहमा मधुबन का एक गाँव 

माँ सहीत दो मासूम बच्चों की मौत से मातम का माहौल बना हुआ है । मोतिहारी एस पी नवीन चंद्र झा घटना स्थल पर पहुँच कर स्थिती का जायजा लिए । उन्होंने कहा कि संदेहास्पद स्थिति में माँ और बच्चे का शव मिला है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा । जल्द ही इस हत्याकांड का उदभेद्न कर दिया जाएगा ।