मशरक मे बाइक दुर्घटना में एक महिला घायल, पीएमसीएच रेफर
मशरक मे बाइक दुर्घटना में एक महिला घायल, पीएमसीएच रेफर

मशरक मे बाइक दुर्घटना में एक महिला घायल, पीएमसीएच रेफर
गरीब दर्शन, मशरक, सारण:- मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर रेलवे ओवर ब्रिज के पास रविवार को बाइक दुर्घटना में एक महिला घायल हो गई। जिसे घायलवस्था में इलाज के लिए मशरक सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान घायल महिला की पहचान गोपालगंज जिले की बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रेवतीपुर गांव निवासी परशुराम प्रसाद के 58 वर्षीय पत्नी मंजू देवी के रूप में की गई है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायल महिला को प्राथमिक उपचार कर सिर में लगे गहरे चोट की वजह से पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना के बारे में स्वजनो ने बताया कि घायल महिला की पुत्र बधु को मशरक निजी क्लीनिक में लड़का हुआ है उसी को देखने के लिए आई थी उसके बाद अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थी कि चैनपुर रेलवे ओवर ब्रिज के पास अनियंत्रित ट्रक से बचने के चक्कर में यह घटना घटित हो गई।