भरगामा पंचायत में बना एक अद्भुत नाला

भरगामा पंचायत में बना एक अद्भुत नाला

भरगामा पंचायत में बना एक अद्भुत नाला


गरीब दर्शन/भरगामा/अररिया।


भरगामा पंचायत के वार्ड संख्या 10 में आठ लाख चार हजार दो सौ पांच रुपए की लागत राशि से बनाई गई नाला तीन चार महीने में हुआ ध्वस्त अररिया जिला के अंतर्गत भरगामा प्रखंड के सदर पंचायत भरगामा वार्ड संख्या 10 में बिहार सरकार के द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजना हर गांव  गली नाली निर्माण कार्य में भारी अनियमितता देखने को मिला है बताते चलें अकेला जी के   ऑफिस से लेकर देबू यादव के जमीन तक नाला शुरू होने से पहले ही ध्वस्त हो गया जबकि नाला निर्माण कार्य को महज चंद महीने भी नहीं बीते और नाला में पानी आने से पहले ही नाला जगह जगह टूट कर बिखर गया है देखने से ऐसा प्रतीक हो रहा है कि जैसे कई साल पहले नाला निर्माण कार्य को पूरा किया गया है।