सेकेण्ड बैच के एएनएम को मिला प्रैक्टिकल ट्रेनिंग

सेकेण्ड बैच के एएनएम को मिला प्रैक्टिकल ट्रेनिंग

सेकेण्ड बैच के एएनएम को मिला प्रैक्टिकल ट्रेनिंग

चंद्रकीशोर पासवान गरीब दर्शन ब्यूरो प्रभारी बेगुसराय - बखरी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत पीएचसी बखरी में एएनएम को दिया गया प्रशिक्षण। एएनएम ट्रेंनिंग स्कूल बकरी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखरी में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देने की शुरुआत हुई। इस दौरान सेकेण्ड बैच के 45 एएनएम प्रशिक्षणार्थी छात्राएं प्रशिक्षण में भाग लिया। एएनएम कॉलेज बखरी के प्राचार्य श्वेता कुमारी ने बताया कि ट्रेनिंग में भाग ले रहे सभी छात्राओं को अब प्रैक्टिकल करवाया जा रहा है जिसमें डायबिटीज चेक करना, इंजेक्शन देना, बीपी जांच, ऑक्सीजन जांच,ग्लूकोमीटर आदि के बारे में प्रैक्टिकल करवाया जा रहा है। इस दौरान बीसीएम सुमन कुमार, प्रभात कुमार,एएनएम अनुपम कुमारी, मुस्कान कुमारी,अस्मिता कुमारी, प्रीति कुमारी, क्रांति कुमारी, स्नेहा कुमारी, निशा कुमारी, मौसम कुमारी, राखी कुमारी आदि मौजूद थे।