अग्नि वीर चयनित छात्र की हुई हत्या इलाके में सनसनी
अग्नि वीर चयनित छात्र की हुई हत्या इलाके में सनसनी

गरीब दर्शन
पश्चिमी चंपारण - गोपालपुर थाना क्षेत्र के मंगलहीया गांव में अग्नि वीर चयनित छात्र की हत्या कर शव को फेंका । 28 सितंबर को ज्वाइन करनी थी तीन दिन बाद नदी किनारे शव मिला हत्या कर शव को सिकरहना नदी में फेकने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक 28 सितंबर को देश की सेवा करने के लिए अग्नि वीर के रूप में योगदान देने वाला था। मृतक अग्नि वीर की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के मंगलहीया गांव निवासी रंजीत कुमार 23 वर्षीय के रुप मे कि गई है।
मिली जानकारी के अनुसार 16 तारीख के शाम शौच करने के लिए रंजीत घर से बाहर गया, और वह अचानक गायब हो गया। देर शाम तक जब वह घर नही आया तो परिजन खोजबीन करने लगे। काफी खोजबीन करने के बाद भी रंजीत का कोई आता पता नहीं चला। वही रंजीत के चचेरे भाई चंदन कुमार ने गोपालपुर पुलिस को आवेदन देकर रंजीत के गायब होने की प्राथमिक की दर्ज कराई। मामले में कांड संख्या 164/23 के तहत कर पुलिस रंजीत कुमार कि खोजबीन कर ही रही थी, कि बुधवार देर शाम कुछ बच्चे नदी किनारे एक शव को देखे और इसकी सूचना गांव मे दी। जब रंजीत कुमार के परिजन शव को देखने के लिए पहुंचे तो शव का शिनाख्त रंजीत कुमार के ही रुप मे कि गई। परिजनों मे चित्कार मच गया। मृतक की मां सविता सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों का आरोप है कि रंजीत की हत्या धार दार हथियार से कर शव को फेंक दिया गया है।मृतक अपने मां बाप का एकलौता पुत्र था और उसके दो बहन है। मामले कि सूचना पर पहुंची गोपालपुर पुलिस ने गुरुवार को शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है।