कृषि सलाहकार का हड़ताल समाप्त

कृषि सलाहकार का हड़ताल समाप्त

कृषि सलाहकार का हड़ताल समाप्त

चंद्रकीशोर पासवान गरीब दर्शन ब्यूरो प्रभारी बेगुसराय - नावकोठी किसान सलाहकार अपने विभिन्न मांगों को लेकर पांच जून से हड़ताल पर जमे हुए थे। कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार के आश्वासन के बाद सभी किसान सलाहकार अपने कार्य पर वापस लौट गए हैं। पांच जून से लगातार किसान सलाहकार जनसेवक पद पर नियुक्ति करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। किसान सलाहकार की हड़ताल पर चले जाने से कृषि विभाग का कार्य ठप हो गया था। नावकोठी प्रखंड के सभी किसान सलाहकार गुरुवार को अपने ई कृषि भवन में पहुंचकर अपने कार्य को लेकर योगदान दिया। कृषि सलाहकार संघ के अध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता एवं सचिव श्रवण कुमार ने बताया कि कृषि मंत्री पर हम लोगों का विश्वास है। संघ के नेताओ की बातचीत हुई है। मंत्री जी ने साफ-साफ कह दिया है कि फिलहाल जो बिहार में हड़ताल है इससे किसानों में समस्या उत्पन्न हो गई है। किसान को हमारी सहायता की जरूरत है। वही कृषि सलाहकर ने कहा कि सरकार की योजनाओं को हम लोग लागू करवाने में काफी मदद करते हें। किसानों को डीजल अनुदान देना है। इसको लेकर हम लोग पंचायत जाकर काम करेंगे।