आया भूकंप डोली धरती घर से बाहर भागे लोग
कई जगहो पर मचा तबाही

नेपाल के अलावा देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश बिहार समेत पटना के आसपास के इलाकों में शुक्रवार की देर रात अचानक 11: 35 पर आये भूकंप के कई झटकों से हलचल मच गई। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने - अपने घरों से बाहर निकल गये। गांव से लेकर शहर तक भूकंप को लेकर हर लोगो को तुरंत ही समझ में आ गया की भूकंप आ गया। धरती डोल रही है और लोग जहां बैठे थे, वह हिलने लगे। लोगों को भूकंप के झटका के समय अचानक भारीपन और कम्पन महसूस हुआ। भूकंप के झटके महसूस करने वाले लोगों ने बताया कि करीब 6 से 7 झटका तुरंत आये और साफ स्पष्ट महसूस हुआ कि भूकंप आया है। लोग अपने घरों से बाहर आ गये और अपने परिवार और बाहर के लोगों को फोन से सूचना देने में लग गये। हालांकि लोग एक दूसरे से भूकंप के बारे में बातें साझा करते तबतक झटका बंद हो गया। कई लोगों ने बताया कि वह टेलीविजन देख रहे थे तभी उनकी कुर्सियां हिलने लगी और डर के मारे टेलीविजन देखना बंद किया और घर से बाहर भाग गये। बतादे की पटना के फुलवारी शरीफ और आसपास के इलाके में रात 11: 35 पर अचानक लोगों को भूकंप का झटका महसूस हुआ। घरों में टेलीविजन पंखा सेट के साथ कुर्सी पर बैठे लोग हिलने लगे। जो लोग बेड पर थे पलंग दीवान वह भी हिलने लगा। लोगों को तुरंत ऐसा एहसास हो गया कि भूकंप आया है। बतादें कि कुछ वर्षों पहले जब लगातार भूकंप के झटके लोगों ने कई दिनों तक महसूस किए थे तो कई कॉलोनियां और अपार्टमेंट खाली हो गये थे। एक बार फिर से लोग भूकंप के झटके आने के बाद दहशत में है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का एपिसेंटर नेपाल में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है। जानकारी के अनुसार, ये भूकंप जमीन के 10 किमी नीचे आया था। नेपाल में शुक्रवार रात 11 : 32 बजे 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। शनिवार सुबह 6 बजे तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है। नेपाल के अधिकारियों का कहना है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।