भागलपुर रेंज के यूनियन बैंक के रीजनल हेड अशोक उपाध्याय ने फिता काटकर वीवो सेंटर का किया उद्घाटन 

भागलपुर रेंज के यूनियन बैंक के रीजनल हेड अशोक उपाध्याय ने फिता काटकर वीवो सेंटर का किया उद्घाटन 

भागलपुर रेंज के यूनियन बैंक के रीजनल हेड अशोक उपाध्याय ने फिता काटकर वीवो सेंटर का किया उद्घाटन 

रंजन कुमार     :   शेखपुरा जिले में वीवो एक्सक्लूसिव स्टोर सेंटर का उद्घाटन किया गया। भागलपुर रेंज के यूनियन बैंक के रीजनल हेड अशोक उपाध्याय ने फीता काटकर विवो सेंटर का उद्घाटन किया। शहर के गोला रोड स्तिथ निताई चौक के पास विवो सेंटर का उद्घाटन किया ।इस मौके पर आगंतुक अतिथियों को संचालक द्वारा पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर अभिवादन किया गया।इस मौके पर वीवो सेंटर के संचालक रंजीत कुमार ने कहा कि शहर के लोगो को स्मार्ट फोन का वेहतर विकल्प दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि जीरो डाउन पेमेन्ट और जीरो इंट्रेस्ट पर ग्राहक 7999 से लेकर अस्सी हजार रुपया तक का स्मार्ट फोन खरीद सकते है।उन्होंने कहा की 10 हजार तक के नई मोबाइल फोन ख़रीद करने बाले ग्राहक को 1 हजार रुपया का कैश बैंक भी दिया जाएगा ।और दस हजार से ज्यादा के फोन खरीदने बाले ग्राहक को 90 दिनों के बाद और कैश बैंक नई मोबाइल खरीद पर दिए जाने की बात कही।नई मोबाइल शॉप खुलते ही ग्राहक मोबाइल शॉप खरीद मोबाइल को देख औऱ खरीद की योजना बना रहे हैं।