नारी सशक्तिकरण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा
नारी सशक्तिकरण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

नारी सशक्तिकरण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जहानाबाद संवाददाता गरीब दर्शन ! राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक 17 दिसंबर अपराहन 1:00जिला विधिक सेवा प्राधिकार भवन व्यवहार न्यायालय परिसर में विशेष विधिक जागरूकता कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण विषय पर आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ.राकेश कुमार सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी उपाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद के द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा, एवं विधि विशेषज्ञ पैनल अधिवक्ता श्रीमती मनोरमा कुमारी एवं देवरानी कुमारी के द्वारा उपस्थित महिला पदाधिकारी एवं कर्मियों को विस्तार पूर्वक विधिक जानकारी दी जाएगी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार प्राधिकार सचिव ने बतलाया कि महिलाओं को सशक्तिकरण करने के दृष्टिकोण से भारतीय कानून में नारियों को जो सशक्तिकरण करने की दिशा में संवैधानिक अधिकार और शक्ति प्रदान की गई है इसी उद्देश्य के फलस्वरूप उन्हें सशक्त बनाने के लिए विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा विशेष विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों में कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मियों को आमंत्रित किया गया है, ताकि अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के साथ कर्तव्य का निर्वाहन कर लाभान्वित हो सके। प्राधिकार प्रत्येक वर्ष विशेष रुप से महिलाओं के सशक्तिकरण करने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर सशक्त करने की दिशा में सार्थक पहल कर रही है। इसके अलावा समय-समय पर महिलाओं से संबंधित अन्य योजनाओं की जानकारी भी प्राधिकार की ओर से दी जाती रही है।