फाइनेंस कर्मी के साथ हुई लूट में पांच अपराधियों को बखरी पुलिस ने किया गिरफ्तार 

फाइनेंस कर्मी के साथ हुई लूट में पांच अपराधियों को बखरी पुलिस ने किया गिरफ्तार 

फाइनेंस कर्मी के साथ हुई लूट में पांच अपराधियों को बखरी पुलिस ने किया गिरफ्तार 

चंद्रकीशोर पासवान गरीब दर्शन ब्यूरो प्रभारी बेगुसराय - बखरी थानाक्षेत्र के मख्खाचक के पास दिनांक १७/०७/२३ को समय करीब ११:३० बजे दिन में भारत फाइनेंस लिमिटेड के कर्मी बिट्टू कुमार पेसर मनोज साह साकिन लखमिनिया कुर्मी टोला वार्ड २७ थाना बलिया जिला बेगूसराय के द्वारा पैसा कलेक्शन करने हेतू मख्खाचक सेंटर नंबर ३२१ पर मिटिंग कर रहे थे।जहां पूर्व से घात लगाये तीन अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा असलहे से हवाई फायरिंग  करते हुए हथियार के बल पर कलेक्शन का एक लाख पैंतीस हजार रूपये लूटकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गये। पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के द्वारा घटित घटना को गंभीरतापूर्वक लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी चंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जहां परि पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष बखरी सुश्री चांदनी सुमन, पु नि हिमांशु कुमार सिंह बखरी थाना, पुलिस अवर निरीक्षक उदय शंकर बखरी थाना, सशत्र बल बखरी थाना एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल कर मामले का उद्भेदन करने हेतु तैयार किया गया। गठित टीम के द्वारा लगातार सूचना/आसूचना संकलन, सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले संलिप्त अपराधकर्मी संजय मुखिया पे रामविलास मुखिया सा मख्खाचक थाना बखरी जिला बेगूसराय को ०२ देशी कट्टा तथा दो जिन्दा कारतूस एवं लूट का ४२ हजार रूपये के साथ दिनांक ३१/०७/२०२३ को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया तथा अपने सहयोगी अपराधकर्मियों के बारे में पुलिस टीम को बताया। जहां मनीष कुमार पे श्रीराम राय उर्फ नेताजी सा मख्खाचक वार्ड नंबर २ तथा मो जिआउल अंसारी पे सवार अली सा इसमाइल नगर वार्ड नंबर २१ सभी थाना बखरी जिला बेगूसराय को लूट करने में शामिल किया गया हिरो कंपनी का मॉडल सप्लेंडर मोटरसाइकिल एवं रॉयल इंफेल्ड कंपनी का मॉडल बुलेट मोटरसाइकिल तथा कांड करते समय पहने गये वस्त्र एवं जूता के साथ दिनांक ३१ जुलाई २०२३ को गिरफ्तार किया गया था। घटना में संलिप्त अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी एवं शेष रूपये की बरामदगी हेतु पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रहीथी।चौथे अपराधकर्मी नूर आलम उम्र २४ वर्ष पे मंजूर आलम सा मख्खाचक वार्ड नंबर १८ तथा पांचवा अपराधी अमरजीत साह उम्र ३३ वर्ष पे लड्डू लाल साह सा मख्खाचक वार्ड नंबर १८ थाना बखरी जिला बेगूसराय को लूटा गया बीस हजार रूपये ०२ मोबाइल घटना करतेसमय मोटरसाइकिल एवं जिस (पिस्टल से फायरिंग किया गया) था के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि सभी अपराधियों के विरूद्ध बखरी थाना कांड संख्या २०१/२३ दिनांक १७ जुलाई २३ धारा ३९२ भा•द•वि• एवं २५(1-B)a/२६/२७ आर्म्स एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।