समाज को गलत दिशा में ले जाने का कार्य कर रहे हैं भोजपुरी गायक
समाज को गलत दिशा में ले जाने का कार्य कर रहे हैं भोजपुरी गायक

समाज को गलत दिशा में ले जाने का कार्य कर रहे हैं भोजपुरी गायक
रामा शंकर चौबे/गरीब दर्शन/कैमूर-.भोजपुरी भाषा को हिंदी का सगी बहन कहा जाता है। परंतु आज के परिवेश में भोजपुरी गानों में फैली अश्लीलता की वजह से भोजपुरी फिल्में गर्त की तरफ जा रही हैं। इन गानों और फिल्मों की वजह से इंडस्ट्री के साथ-साथ भोजपुरी संस्कृति और समाज को भी बेहद नुकसान हो रहा है। आज स्थिति ये है कि भोजपुरिया लोग ही भोजपुरी गानें सुनने से परहेज करे रहे हैं तथा कलाकारों का विरोध होने लगा है। भोजपुरी के छोटे गायक या बड़े से बड़े स्टार सभी अश्लीलता को अपनी ढाल बनाकर तरक्की को छुना चाहते हैं। जिससे भोजपुरी समाज को नीची नजरों से देखा जाने लगा है । सोशल मीडिया पर भोजपुरीया समाज के बारे में एक यूजर के द्वारा लिखा गया है कि '' तुम लोग जो गा रहे हो कभी अपने पूरे परिवार के साथ टीवी के सामने बैठकर उसी गाना का आनंद उठाओ । जो तुम परोस रहे हो,तुमलोग के लिए ये भी उचित हो जायेगा, क्योंकि बेशर्मियत की सारी हदें जो पार कर रहे हो..नरक मचा दिए हो तुम सब छी छी''। कई लोगों के द्वारा भोजपुरिया गानों में फैल रही गंदगी के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा जा रहा है। गायक मनोज तिवारी-2 उर्फ ओपी बाबा के द्वारा अश्लीलता के सवाल पर बताया गया कि समाज में जिस तरह की मांग होती है उसी के अनुरूप गायक भी गाना बनाने को मजबूर रहते हैं। जब हम लोगों के द्वारा कुछ अच्छे गानों को गाया जाता है तो उसका व्यूअर्स बहुत कम होते हैं परंतु गाने मे थोड़ा सा अश्लीलता भर दिया जाए तो वह गाने कुछ ही समय में ट्रेंड करने लगते हैं। इसलिए समाज के लोगों को गायकों का कटाक्ष ना करते हुए समाज को जागरूकता करने की आवश्यकता है। हमलोगों के द्वारा अश्लीलता को बढावा देना अच्छा नहीं लगता है परंतु क्या करें ? समाज जिस तरह की मांग करता है उसके हिसाब से कलाकार गाना बना रहे है।