पश्चिम चंपारण के लौरिया में अनाज आधारित इथेनॉल प्लांट निर्माण के लिए भूमि पूजन संपन्न

पश्चिम चंपारण के लौरिया में अनाज आधारित इथेनॉल प्लांट निर्माण के लिए भूमि पूजन संपन्न

पश्चिम चंपारण के लौरिया में अनाज आधारित इथेनॉल प्लांट निर्माण के लिए भूमि पूजन संपन्न


  -- वैदिक मंत्रोंचार ऊँ अग्नेय नमः, आवाहयामि,  स्थापयामि, पूजयामि के मध्य भूमि पूजन संपन्न


-- सीतामढ़ी के लाल आशुतोष ने प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को धरातल पर उतारने हेतु बढ़ाया कदम 


गरीब दर्शन / पटना - रीग्रीन एक्सल ग्रुप के निदेशक व बिहार प्रदेश भाजपा के सह कोषाध्यक्ष आशुतोष शंकर सिंह ने एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड के तत्वाधान में अनाज आधारित इथेनॉल प्लांट निर्माण हेतु भूमि पूजन कर इथेनॉल के क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी के संकल्पना को धरातल पर उतारने का काम किया है । उक्त प्लांट अपने आप में अनूठा होगा जहां सिर्फ मोलासिस आधारित एथेनॉल बनता था जो सिर्फ पांच महीने तक ही चलता था लेकिन अब नई टेक्नोलॉजी से  प्लांट निर्माण के बाद बाकी के सात महीने अनाज आधारित एथेनॉल का उत्पादन होगा जिससे वहां के हजारों किसानों को पूरे साल उनके फसल का उचित मूल्य  प्राप्त होगा साथ ही युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार का अवसर मिलेगा । श्री शंकर ने कहा कि नए एथेनॉल प्लांट के निर्माण के बाद  मल्टी फील्ड टेक्नोलॉजी से सालों भर एथेनॉल का उत्पादन किया जाएगा । अनाज आधारित प्लांट लगने से मोलासीस पर निर्भरता कम होगा । नवीनतम प्रौद्योगिकी वाली संयंत्र से कोई अवांछित अपशिष्ट नहीं निकलेगा । इस संयंत्र में किसानों से प्रतिदिन चावल की भूसी, चावल तथा मकई की खरीदगी की जाएगी.साथ ही इस प्लांट में तैयार इथेनॉल को आँयल मार्केटिंग कंपनी जिसमें इंडियन आँयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पैट्रोलियम शामिल है । उन्हें बेचा जाएगा.इसके लिए तेल मार्केटिंग कंपनियों से करार भी किया जाएगा । उन्होंने कहा कि एथेनॉल एक अल्कोहल आधारित ईंधन होता है । इसे जैव ईंधन भी कहा जाता है.पेट्रोल की जलनशीलता बढ़ाने के लिए उसमें एथेनॉल डाला जाता है । इसे अलग-अलग अनुपात में पेट्रोल के साथ मिलाकर गाड़ियों में ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाता है । एक्सल ग्रुप द्वारा अभी तक देश भर में एथेनॉल के 160प्लांट लगाया जा चुका है । माननीय प्रधानमंत्री ने जी-20 देश की बैठक में प्लांट लगाने वाले को हर संभव मदद करने का वादा किया था.उन्होंने कहा कि बिहार के निवासी होने के प्रधानमंत्री के दिखाए गए रास्ते पर चलकर बिहार को एथेनॉल हब बनाने का प्रयास लगातार कर रहा हूँ । बिहार में हाजीपुर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर में दो एथेनॉल प्लांट लगा दिया गया है । जहां लाखों लीटर का उत्पादन हो रहा है । अब मोकामा, भागलपुर, सुगौली में नए प्लांट लगाने का कार्य कर दिया गया है.आने वाले दिनों में सीतामढ़ी के रीगा चीनी मिल, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, मोतिहारी में भी नए प्लांट लगाने के कार्य की शुरुआत की जाएगी.इसके लिए केंद्र सरकार ने भी हरी झंडी दे दी है । उन्होंने कहा कि बिहार को महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं उत्तर प्रदेश की तरह एथेनॉल उत्पादन हब बनाने के प्रयास में लगा हूं.उद्योग लगाने से ही किसी भी क्षेत्र या राज्य का विकास होता है । पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया है.इस आधार पर आने वाले दिनों में ऐसे दर्जनों प्लांट बिहार के विभिन्न जिलों में खोलकर आत्मनिर्भर बिहार के सपने को धरातल पर लाने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा ।