स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल ने मनाया स्वच्छता दिवस

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल ने मनाया स्वच्छता दिवस

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल ने मनाया स्वच्छता दिवस

गरीब दर्शन/ मोतिहारी - स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 01 अक्टूबर 2023 को अमृतसर जिलान्तर्गत अजनाला में तैनात 73 बटालियन सीमा सुरक्षा बल ने स्वच्छता दिवस मनाया। इस उपलक्ष्य पर अरुण कुमार पासवान, कमाण्डेन्ट, 73 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के नेतृत्व में 73 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के हरेक रैंक के कार्मिकों ने सुबह 10 से 11 बजे तक सिविल अस्पताल अजनाला के परिसर तथा आसपास के इलाकों में स्वच्छता प्रोग्राम चलाया। इस दौरान सिविल अस्पताल अजनाला के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर गुरु शरण सिंह भी मौजूद थे। इस स्वच्छता प्रोग्राम में सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों के साथ सिविल अस्पताल अजनाला के स्टाफ एवं आम नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा पूरे अस्पताल परिसर को साफ किया। आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय सीमा की रखवाली में 24 घंटे मुस्तैदी से हथियारों के साथ तैनात सीमा सुरक्षा बल के कार्मिक रविवार को सिविल अस्पताल अजनाला में एक अलग रूप में नजर आए। स्वच्छता दिवस के अवसर पर बीएसएफ  के कार्मिक झाड़ू, डस्टबिन, बेलचा, कुदाल आदि से लैस होकर पूरे उत्साह तथा उमंग के साथ सिविल अस्पताल परिसर अजनाला में स्वच्छता कार्यक्रम में मुस्तैदी के साथ लगे रहे। 'स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी' के तहत बल के कार्मिक अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए नजर आए। कार्यक्रम के आखिर में अरुण कुमार पासवान, कमाण्डेन्ट, 73 बटालियन सीमा सुरक्षा बल ने उपस्थित बल के कार्मिकों, अस्पताल के स्टाफ तथा सिविल जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा दैनिक जीवन में साफ - सफाई के महत्व के बारे में समझाया।