सीमा सुरक्षा बल ने कराया वृहद पौधरोपण कार्यक्रम
सीमा सुरक्षा बल ने कराया वृहद पौधरोपण कार्यक्रम
गरीब दर्शन / पंजाब अमृतसर- रविवार को अजनाला में तैनात 73 बटालियन सीमा सुरक्षा बल द्वारा वृहद स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम के तहत 73 बटालियन बीएसएफ हेडक्वार्टर अजनाला (पंजाब) तथा सीमा क्षेत्र में विभिन्न सीमा चौकियों में तैनात सीमा सुरक्षा बलों के कार्मिकों के साथ सीमांत इलाके के नागरिकों ने पूरे जोश तथा उत्साह के साथ पौधरोपण कार्यक्रम में बढ़ - चढ़कर भाग लिए तथा कुल 1600 से अधिक विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर जवानों तथा आम नागरिकों को पर्यावरण की संरक्षण हेतु पौधरोपण के विशेष महत्व के बारे में 73 बटालियन बीएसएफ के अधिकारियों ने समझाया।