सीएमआरआईटी मैनेजर मो सईद को गया से हटाया गया : श्री कान्त प्रसाद

सीएमआरआईटी मैनेजर मो सईद को गया से हटाया गया : श्री कान्त प्रसाद

सीएमआरआईटी मैनेजर मो सईद को गया से हटाया गया : श्री कान्त प्रसाद

रिपोर्ट विवेक कुमार पाण्डेय 

गया - गया जनता दल यू के पूर्व प्रवक्ता श्रीकांत प्रसाद ने प्रबंध निदेशक, राज्य खाद्य निगम मुख्यालय पटना और परियोजना प्रबंधक 4 जी आई डेन्टि टी सॉल्यूशन लिमिटेड पटना को आवेदन देकर  माँग करते हुए आरोप लगाया था कि मो• सईद अशरफी अली रजा, आईटी मैनेजर सीएमआर ने धान अधिप्राप्ति वर्ष- 2021 व  गेहूं अधिप्राप्ति में काफी भ्रष्टाचार किया था।  वर्ष 2022 में भी धान  क्रय में भारी गड़बड़ी  हो रहा था। उन्होंने कहा कि बिना रिश्वत लिए इंफोर्समेंट नहीं बनाते हैं। जिसे पैक्स अध्यक्ष गण को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पूर्व प्रवक्ता श्रीकांत प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार कर उन्होंने अकूत संपत्ति अर्जित कर चुके हैं।  आवेदन के आलोक में जांच कराया गया जांच कराने के बाद मो• सईद को गया सीएमआर आईटी मैनेजर से हटाकर नवादा में भेज दिया गया है । वहीं गया में सीएमआर आईटी मैनेजर को पैक्स और किसानों को हित में दीपक कुमार सिन्हा आईटी मैनेजर को पदस्थापित किया गया है। मो• सईद के स्थानांतरण हो जाने पर पैक्स अध्यक्ष और किसान लोगों में कानून पर भरोसा बताकर हर्ष व्यक्त किया।