नौवे चरण के चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोड़ प्रत्याशी घूम-घूम कर मतदाताओं से वोट की कर रहे हैं अपील
पर्व के दौरान भी प्रत्याशी अपने क्षेत्र में वोट के लिए मांग रहे हैं आशीर्वाद

शेखपुरा - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आगाज जारी है। अपने पक्ष में वोट कराए जाने को लेकर नेताजी लगातार क्षेत्र में दौरा कर मतदाताओं से वोट की अपील कर रहे हैं । इसी कड़ी में आठवें चरण के चुनाव को लेकर फिर गहमागहमी काफी बढ़ी और प्रत्याशी वोट के लिए दिन रात पसीना बहा रहे हैं। शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड में आठवें चरण के तहत चुनावी प्रचार जोर पकड़ लिया है और नेताजी अपने पक्ष में वोट किए जाने को लेकर लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। इसी कड़ी में शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के केवटी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी चंद्रमौली यादव अपने पंचायत क्षेत्र के सभी गांवों का दौरा बिना लाव लश्कर के सधारण तरीके से कर रहे हैं। मुखिया प्रत्याशी चंद्रमौली यादव अपने बाइक के सहारे ही अपने पंचायत के दयालीविघा,डीह, केवटी,वभनिमा, मिल्की चक, बैजनाथपुर,पोलहरपर और लक्ष्मीपुर गांव का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले जितने भी मुखिया रहे हैं उनके द्वारा विकास का एक भी काम नहीं किया गया। लेकिन कागज पर सभी कार्य पूर्ण है। उन्होंने कहा कि पंचायत के अंतर्गत 13 वार्ड आते हैं। यहां 6000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं लेकिन उन्हें है आज तक विकास की रोशनी नहीं देखने को नसीब हुआ ।उन्होंने कहा कि वह अगर इस बार जीते हैं तो विकास को पहली प्राथमिकता बताया और विकास के क्षेत्र में हर बात करने की बात कही । उन्होंने कहा कि गरीब का बेटा इस बार पंचायत चुनाव में मुख्य प्रत्याशी के तौर पर खड़ा है,और गरीबों का हर दर्द दुख समझता है। ऐसी स्थिति में अगर मतदाता मौका देंगे तो विकास पहली प्राथमिकता होगी। इस मौके पर ग्रामीण पंकज कुमार, उदय कुमार, पवन कुमार, विजय महतो, पुटुस महतो, राजकुमार यादव, दिनेश यादव राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य लोगों ने आशीर्वाद दिया है और जीत का आश्वासन भी दिया है। गौरतलब है कि आठवें चरण के चुनाव को लेकर चुनावी प्रक्रिया जोर पकड़ लिया है और प्रत्याशी दिन रात मेहनत कर रहे हैं।