किशनगंज के रास्ते बांग्लादेश तक होती है मवेशीयों की तस्करी

किशनगंज के रास्ते बांग्लादेश तक होती है मवेशीयों की तस्करी

किशनगंज के रास्ते बांग्लादेश तक होती है मवेशीयों की तस्करी

किशनगंज के रास्ते बांग्लादेश तक होती है मवेशीयों की तस्करी

रिपोर्ट - उमर फारूक

किशनगंज / गरीब दर्शन - ज़िला सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण हर रोज सैकड़ो ट्रको से पशु तस्करी होती है। तस्कर किशनगंज के रास्ते तस्करी के पशुओं की खेप को अन्य जगह तक पहुँचाते है ।बताया जाता है कि मवेशी तस्कर खेरियाहाट, मलिकपुर हाट से बंगाल के दालकोला किशनगंज के रास्ते पशुओं को बांग्लादेश की सीमा तक पहुँचाते है । बांग्लादेश सिमा क्षेत्र के तस्करो की मदद से पशुओं को बांग्लादेश बॉर्डर पार कराया जाता है,पशु तस्कर के लाइनर लगभर 8, व 10 की संख्या में किशनगंज के वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड में पूरी रात मौजूद रहकर मवेशी लदा ट्रक को पास कराते है, नाईट कर्फ्यू होने के बावजूद मवेशी तस्कर किशनगंज बस स्टैंड में मौजूद रहते है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है।सूत्रों के अनुसार मवेशी तस्कर अपने गाड़ी में बिहार के मुख्य विपक्षी पार्टी राजद का झंडा लगाकर मवेशियों से लदे ट्रको को पास कराने का कार्य करते है ।सूत्रों की माने तो पशु तस्करी के संलिप्त में किशनगंज शहर के दो वार्ड पार्षद, और उनके रिस्तेदार समेत दर्जनों लोग शामिल है । इस मामले को लेकर किशनगंज पुलिस अधीक्षक, इनामुल हक मगनू से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पशु तस्करी मामले में किशनगंज ज़िला के लंबित मामलों का फाइल मंगाया गया है सभी थाना अध्य्क्ष को यह निर्देश दिया गया है कि पशु तस्करों पर उचित कार्यवाही किया जाए । नामजद पशु तस्करो की गिरफ्तारी जल्द ही कि जाएगी। किशनगंज बिहार बस स्टैंड में बैठकर पशु तरस्कारी करने वाले के बारे में पूछने पर किशनगंज पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मगनू ने कहा कि बस स्टैंड व अन्य जगह पर से पशु तस्करी में संलिप्त लोगो की गिरफ्तारी की जाएगी।