आस्था का महापर्व छठ व्रत हुआ सम्पन्न

आस्था का महापर्व छठ व्रत हुआ सम्पन्न

आस्था का महापर्व छठ व्रत हुआ सम्पन्न

शेखपुरा 11 नवंबर-  जिले में भी  उदयमान भगवान भास्कर  को छठव्रतियों द्वारा अर्ध्य देने के साथ ही महापर्व छठ संपन्न हो गया । सुबह से छठ घाटो पर भीड़ लगने लगी और जैसे ही सूर्य की लालिमा धरती पर बिखरने लगी छठव्रती तालाबो और नदियों में डुबकी लगा कर उदयमान सूर्य को अर्घय दिए । उसके बाद छठव्रती ठेकुआ का प्रसाद ग्रहण कर अपना उपवास तोडे । दूसरी तरफ छठ घाटो को शेखपुरा और बरबीघा नगर परिषद द्वारा व्यापक रूप से सजाया गया था । रातोईया इंदाय, आरघोंती ,सूर्य मंदिर तेउस, इटहरा के तालाबो और नदियों में छठ की छटा काफी अदभुत दिखी । सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सजग रही । स्वयं सदर एसडीओ और एसडीपीओ छठ घाटो का निरीक्षण करते रहे, पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी ।