सीमा सुरक्षा बल द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम तथा मेडिकल कैम्प का हुआ आयोजन
सीमा सुरक्षा बल द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम तथा मेडिकल कैम्प का हुआ आयोजन
गरीब दर्शन / अमृतसर पंजाब - गुरदासपुर सेक्टर हेडक्वार्टर अन्तर्गत अजनाला (पंजाब) में तैनात 73 बटालियन सीमा सुरक्षा बल द्वारा 10 अक्टूबर 2023 को सीमावर्ती गाँव निसोके में एक सिविक एक्शन प्रोग्राम तथा निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। यह सिविक एक्शन प्रोग्राम अरुण कुमार पासवान, कमाण्डेन्ट, 73 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के अध्यक्षता में किया गया। इस प्रोग्राम में अमृतसर जिलान्तर्गत सीमावर्ती गाँव- निसोके, सिंघोके, नांगल सोहल, बेदी छन्ना, चाहारपुर, दुज्जोवाल, जगदेव खुर्द, कोट राजदा, दरिया मूसा, बलबे दरिया, सुफियान आदि के ग्रामीण जनता, पंचायत सदस्य तथा विभिन्न स्कूलों के अध्यापक व छात्र समेत लगभग 350 से अधिक लोग मौजूद थे। इस सिविक एक्शन प्रोग्राम में 73 बटालियन बीएसएफ ने सीमावर्ती ग्रामीण लोगों तथा स्कूल के छात्रों के जरूरत के सामान जैसे- स्वच्छ पानी के लिए आर ओ मशीन, मच्छर से बचाव के लिए फोगिंग मशीन, सिलाई मशीन, सेनिटरी नैपकीन बर्निंग मशीन, छात्रों के लिए बेंच व डेस्क आदि का वितरण किया। इस दौरान 73 बटालियन सीमा सुरक्षा बल की चिकित्साधिकारी डॉ सौरभी सक्सेना के नेतृत्व में एक निःशुल्क मेडिकल कैम्प का भी आयोजन किया गया। मेडिकल कैम्प में सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र के कुल 283 जरूरतमंद बुजुर्गों, महिलाओं तथा बच्चों को निःशुल्क चिकित्सा मुहैया कराई गई तथा दवाइयाँ दी गई। मौके पर अमृतसर स्थित एएसजी हॉस्पिटल के डॉ पवन कुमार यादव, नेत्र रोग विशेषज्ञ तथा आई वी वाई हॉस्पिटल के डॉ जगवीर सिंह, न्यूरोलॉजिस्ट भी अपनी टीम के साथ मौजूद थे और जरुरतमंद लोगों को चिकिस्ता मुहैया किया। 73 बटालियन सीमा सुरक्षा बल द्वारा मिडिल स्कूल मे आयोजित इस सिविक एक्शन प्रोग्राम तथा निःशुल्क मेडिकल कैम्प का सीमावर्ती ग्रामीण जनता ने भूरी - भूरी प्रशंसा किया। कार्यक्रम के आखिर में कमाण्डेन्ट अरुण कुमार पासवान ने बताया कि अंतराष्ट्रीय सीमा की दिन - रात रखवाली में सीमा सुरक्षा बल के हमारे कार्मिक मुस्तैदी से जुटे हुए है। सीमा की रखवाली में सीमावर्ती ग्रामीण जनता का भी विशेष योगदान रहता है। इस प्रकार के सिविक एक्शन प्रोग्राम के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल तथा सीमावर्ती ग्रामीण लोगों के बीच कुशल समन्वय, सहयोग तथा बेहतर सम्बन्ध स्थापित करने में काफी मदद मिलता है। अंतरराष्ट्रीय सीमा की रखवाली के साथ - साथ सीमावर्ती ग्रामीण लोगों की सुरक्षा करने हेतु सीमा सुरक्षा बल सदैव तत्पर, तैयार व मुश्तैद है। मौके पर 73 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के उप कमांडेंट गुरदीप सिंह, राजीब अली, प्रमोद कुमार द्विवेदी तथा शैलेन्द्र कुमार वर्मा भी मौजूद थे।