थाना परिसर में अधिकारी तथा कर्मियों के द्वारा चलाया गया सफाई अभियान
थाना परिसर में अधिकारी तथा कर्मियों के द्वारा चलाया गया सफाई अभियान

थाना परिसर में अधिकारी तथा कर्मियों के द्वारा चलाया गया सफाई अभियान
रामा शंकर चौबे/गरीब दर्शन/कैमूर- सफाई जीवन का एक अभिन्न अंग है। अपने आसपास सफाई रहने से कई रोगों से छुटकारा मिलता है। भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर कई कार्यक्रम भी संचालित किए गये हैं। जिले के कुढनी थाना के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा थाना परिसर मे स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत थाने में पुलिसकर्मियों के द्वारा परिसर की सफाई की गई। कुढनी थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि अपने आसपास स्वच्छता रखें। थाने के सभी कर्मियों के द्वारा प्रत्येक रविवार को थाना परिसर की सफाई की जाती है। इससे पुलिस कर्मियों का शारीरिक व्यायाम भी हो जाता है तथा थाना परिसर की सफाई का कार्य भी हो जाता है। सफाई के क्रम में सभी पदाधिकारी तथा कर्मी एक साथ मिलते हैं जिससे प्रेम में भी बढ़ोतरी होती है तथा एक दूसरे से सुख दुख कहने का भी मौका भी मिल जाता है। थाना परिसर में पदाधिकारियों तथा कर्मियों के द्वारा सफाई व्यवस्था को देखकर आसपास के लोग भी स्वच्छता की ओर आकर्षित होते हैं तथा स्वच्छता को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं।