झील में तब्दील हुआ खजुरी बाजार
झील में तब्दील हुआ खजुरी बाजार

गरीब दर्शन/भरगामा/अररिया।
भरगामा प्रखंड अंतर्गत खजूरी बाजार में थोड़ी सी बारिश l होने के कारण जल जमाव की समस्या बढ़ी बताते चलें कि NH 327E जदिया सुपौल मुख्य मार्ग से खजुरी बाजार जाने वाली रोड पर जल जमाव की समस्या से जूझ रहे स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि। यहां पर थोड़ी देर बारिश होने से ही पूरा खजुरी बाजार झील में तब्दील हो जाती है। साथ ही लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बताते चलें कि खुटहा, बैजनाथपुर, मंगलवार, चरैया हाट जाने वाली मुख्य को जोड़ती हैं। जिसके कारण मुशाफिरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। वही जल जमाव से सबसे बड़ी परेशानी मच्छरों से होती है। गड्ढों में पानी का भराव होने से मच्छरों की संख्या में इजाफा होता है। जिसके कारण लोग मलेरिया, डायरिया जैसे विभिन्न रोगों के शिकार होते हैं। शुरूआती बारिश के साथ ही जाम नालियों की हालत देखकर लोगों की चिंता शुरू हो गई है। वहां के व्यापारियों को भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ता हैं क्योंकि मेन रोड से नीचे उतरते ही लोगों को पानी कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है जिसके कारण लोग मार्केट से बाहर ही खरीददारी करने पर बेबस हैं। वहां के स्थानीय कारीबारियों ने काफ़ी नाराजगी जताई है।और आधी अधूरी बनी नालियों के कारण बरसात के मौसम में पानी की निकासी नहीं हो पाती। बारिश आते ही शहर के विभिन्न मोहल्लों में पानी की निकासी के लिए किसी तरह की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।