चौथे दिन शव बरामद पत्रकार मनीष की निर्मम हत्या दो पत्रकार हिरासत में

चौथे दिन शव बरामद पत्रकार मनीष की निर्मम हत्या दो पत्रकार हिरासत में

मोतिहारी 10 अगस्त- विगत शनिवार की रात्री से लापता पत्रकार मनीष कुमार सिंह का शव बरामद होने से परिजनों समेत ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल हो गया है। पत्रकार मनीष का शव हरसिद्धि थाना क्षेत्र अंतर्गत मठलोहियार के गद्धी टोला चेवर से बरामद किया गया है।मृतक पत्रकार सूदर्शन चैनल में अरेराज अनुमंडल संवाददाता के पद पर कार्यरत थे। मृतक के पिता संजय सिंह अरेराज दर्शन समाचार पत्र के संपादक / स्वामी हैं। मृतक मनिष पहाड़पुर थाना क्षेत्र के कोटवा पंचायत स्थित बथूआहा टोला वार्ड नं-15 के निवासी हैं। इस संदर्भ में मृतक के पिता संजय कुमार सिंह द्वारा स्थानीय थाना में एक आवेदन देकर पत्रकार के दो साथी अमरेन्द्र कुमार एवं मो अरसद आलम सहित 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। बताया गया है कि उनके गांव में पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था। जिसमें उन्होंने स्थानीय थाना में विगत 25 जूलाई को एक सनहा भी दर्ज कराया है। वहीं उन्होंने आशंका व्यक्त किया है कि इसमें संलिप्त सभी लोगों ने उनके पुत्र मनीष को बुलवाकर साजिश रच अपहरण करवाया एवं उसकी हत्या कर दी गई है। जिसमें स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अमरेन्द्र कुमार व मो अरसद आलम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दोनों की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई है। मृतक  मनीष कुमार सिंह की मां ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि थाना प्रभारी हरसिद्धी के लापरवाही के कारण उनके पुत्र की जान गई है। पुलिस द्वारा मामले में त्वरित सख्त कार्रवाई किया जाता तो उनके पुत्र को बचाया जा सकता था । लेकिन चार दिनों बाद जब पत्रकार का शव बरामद किया गया तो गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। मौके पर हरसिद्धी,  पहाड़पुर, संग्रामपुर , गोविन्दगंज थाने की पुलिस सदलबल मौजूद थी । वहीं अरेराज डीएसपी संतोष कुमार ने त्वरित कार्यवाही कर मृतक पत्रकार मनिष के परिजनो को न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया है ।