पंचायत का विकास पहली प्राथमिकता- जितेन्द्र मुखिया प्रत्याशी
पंचायत का विकास पहली प्राथमिकता- जितेन्द्र मुखिया प्रत्याशी

सतपुरा - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नौवें चरण का नामांकन खत्म हो चुका है विमान पंचायत से जितेन्द्र कुमार ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया नामांकन के दिन उनके समर्थकों की भीड़ प्रखंड कार्यालय पर उमड़ पड़ी । इस मौके पर मुखिया प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार ने कहा कि विमान पंचायत में 11 गांव के 13 वार्ड में विकास के नाम पर कागजी खानापूर्ति किया गया है। उन्होंने कहा कि विमान पंचायत में पड़ने वाले रामपुर,विमान,तेजाविघा, महसौना, चिमनिया डलहर,रेउता,कमालपुर,अरियरी,अरुआर और गगौरा गांव है। जहां पंचायती राज विभाग द्वारा द्वारा क्या विकास हुआ । विकास की कागजी खानापूर्ति का नजारा दिख सकता है । उन्होंने कहा कि इस पंचायत में कुल 8500 मतदाता हैं और 13 वार्ड में कोई विकास का कार्य नही हुआ है। मुखिया प्रत्याशी जितेन्द्र ने कहा कि अगर इस बार जनता उन पर भरोसा कर जीत का सेहरा पहनाती हैं तो विमान पंचायत को पूरे जिले में मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा । वही मुखिया प्रत्याशी द्वारा नामांकन के बाद जनसंपर्क अभियान को तेज किया है। उनके जनसंपर्क अभियान में लोगो की काफी भीड़ उमड़ पड़ी है। क्या बच्चे क्या बूढ़े सब उनके साथ गाँव घूम कर उन्हें समर्थन देने का आश्वासन दे रहे है। इस मौके पर योगेंद्र सिंह,शम्भू सिंह,विकास कुमार उमेश राम,सम्बन्ध ठाकुर,धर्मेंद्र कुमार,कर्मचारी राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।