जिला पार्षद हरिशंकर साह का हुआ निधन
जिला पार्षद हरिशंकर साह का हुआ निधन

हरसिद्धी 1 मई : हरसिद्धी जिला पार्षद क्षेत्र 19 के जिला पार्षद ओल्हाॅ मेहता टोला निवासी 38 वर्षिय हरिशंकर साह का सुबह करीब तीन बजे जिएमसीएच बेतिया में निधन हो गया । ज्ञात सूत्रों के अनुसार हरिशंकर साह कोरोना से ग्रसित थे जिनका इलाज जिएमसीएच बेतिया में चल रहा था ।