जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने लिया वैक्सीनेशन कार्य का जायजा 

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने लिया वैक्सीनेशन कार्य का जायजा 

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने लिया वैक्सीनेशन कार्य का जायजा 

कुशीनगर -  बुधवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम के द्वारा कोविड वैक्सीनेशन कार्यो का निरीक्षण करने पहुंचे ग्रामसभा मटिया माफी , विकासखंड- विशुनपुरा में किया गया। ग्राम पंचायत भवन - मटिया माफी में चल रहे वैक्सीनशन कार्यों का जायजा जिलाधिकारी द्वारा लिया गया। उनके द्वारा वैक्सीनेशन के संदर्भ में पूछताछ की गई कि कितने लोगों का टीकाकरण हुआ है, इसकी जानकारी मांगी गई। टीकाकरण से वंचित लोगों की ड्यूडोज़ के बारे में पूछा तथा 15 से 17 आयु वर्ग के टीकाकरण संबंधी जानकारी मांगी। इस क्रम में जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने हेतु मतदाताओं के प्रोत्साहन एवं जागरूकता के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया । टीकाकरण कराने आए लोगों से भी उन्होंने पूछताछ की उन्हें अपने आसपास के लोगों को वैक्सीनेशन तथा मतदान हेतु जागरूक करने व प्रोत्साहित करने के लिए कहा। इस अवसर पर तहसीलदार पडरौना दिनेश कुमार, खंड विकास अधिकारी -विशुनपुरा  राजीव कुमार व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित
 रहे।