जिला नियंत्रण कक्ष सह-हेल्पलाइन नंबर जारी

जिला नियंत्रण कक्ष सह-हेल्पलाइन नंबर जारी

जिला नियंत्रण कक्ष सह-हेल्पलाइन नंबर जारी

मोतिहारी - जिला अंतर्गत पंचायत आम निर्वाचन 2021  स्वच्छ निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में  मतदान संपन्न कराने के मद्देनजर जिला नियंत्रण कक्ष सह-हेल्पलाइन नंबर 24 x7 कार्यरत है। पंचायत आम निर्वाचन 2021 के निमित कार्य संपादन हेतु जिला हेल्पलाइन- सह- जिला नियंत्रण कक्ष कोषांग समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन भवन सभागार, मोतिहारी में संचालित है। जिसमे पंचायत चुनाव से संबंधित सभी प्रकार की शिकायत सुझाव के लिए मोबाइल नंबर  9031085597,  9031085596, 9031085598, 9264457295 पर संपर्क कर सकते है ।