पइन की सफाई नहीं होने से ग्रामीण परेशान सफाई के नाम पर होती है खानापूर्ति
पइन की सफाई नहीं होने से ग्रामीण परेशान सफाई के नाम पर होती है खानापूर्ति
मोतिहारी 2 जुुलाई -बड़ा बरियारपुर पंचायत स्थिति पइन जो गोना चितहा में स्थित है। उसकी सफाई हुए 10 वर्ष हो गए हैं जिससे पानी का निकासी नहीं होता है। जिसके कारण किसानों के खेती पर प्रभाव पड़ता है। वहीं ग्रामीण रामावतार राम ने बताया कि सफाई नहीं होने से पैन से पानी पूर्ण रूप से नहीं निकल पाता है। जिससे किसान को खेती करने के बाद भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है। पिछले वर्ष बाढ़ से सब कुछ बर्बाद हो गया लेकिन सरकार के द्वारा कोई भी मुआवजा किसानों को नहीं प्राप्त हुआ। साथ ही बताया कि हर्षित बैठा की कार्यकाल में सफाई हुआ था उसके बाद में इसका सुध लेने वाला कोई नहीं है। वहीं मुखिया पंचायत समिति सिर्फ कागजों में काम कराने में आगे है लेकिन जमीनी स्तर पर नहीं।