खाली सिरिंज से टीकाकरण का मामला उजागर शिकायत उच्चाधिकारी से

खाली सिरिंज से टीकाकरण का मामला उजागर शिकायत उच्चाधिकारी से

सत्येन्द्र कुमार शर्मा / सारण: छपरा नगर निगम वार्ड संख्या 01 ब्रह्मपुर इमामबाड़ा के समीप उर्दू मध्य विधालय में कोविड वैक्सीन सेंटर बनाया गया है जिस पर दिनांक 21.06.2021 को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोविड वैक्सीन के नाम पर लोगों को ख़ाली सिरिंज का टीका लगाया जा रहा है एवं डाँटा भी समय पर अपलोड नहीं किया गया है। विडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला स्वास्थ्य कर्मी द्वारा सिरिंज का रैपर फाड़ कर सिरिंज में बिना कोविड वैक्सीन भरे इंजेक्शन लगाया जा रहा है। उक्त वैक्सीन लेने वाला लड़का अज़हर हुसैन पिता श्री हामिद हुसैन, मोहल्ला-ब्रह्मपुर नियर सुल्तानिया मस्जिद, थाना-भगवान बाज़ार, ज़िला- सारण का रहने वाला है एवं उक्त विडियो इसके मित्र ने बनाया है। इस तरह का ग़ैर ज़िम्मेदाराना कार्य कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर सवालिया निशान खड़ा करता हैं एवं लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मानव जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसकी शिकायत हाजी आफ़ताब आलम खान द्वारा सिविल सर्जन सारण एवं ज़िला पदाधिकारी सारण सहित अन्य अधिकारियों से करने के बाद जानकारी दी गई है।