किसान जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
किसान जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रिपोर्ट विवेक कुमार पाण्डेय
कोंच - कोंच प्रखंड के गौहरपुर पंचायत अंतर्गत निघई दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के बैनर तले ग्राम निघई में बोनस वितरण सह किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद शरीफा कुमारी ने फीता काटकर किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राम प्रवेश यादव ने किया। सभा को संबोधित करते हुए मगध डेयरी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि निघई से दुग्ध का उत्पादन गया जिले में संतोष जनक स्थान पर है। सुंदर स्वास्थ्य के लिए दुग्ध उत्पादन बच्चों , युवाओं सहित किसानों के लिए विशेष जरूरी है। वहीं, जिला पार्षद शरीफा कुमारी ने कहा कि दूध में सभी प्रकार के विटामिन मौजूद होते हैं। जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक सिद्ध होता है। वहीं मुखिया शिव कुमार चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि शरीर को पुष्ट रखने के लिए हर एक व्यक्ति को दूध अनिवार्य रूप से प्रत्येक दिन सेवन करना चाहिए।इससे बीमारियों से लड़ने में सहयोग मिलता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है। इस अवसर पर सैंकड़ो लोगों को बाल्टी एवं केन देकर सम्मानित किया गया। मौके पर गौहरपुर पंचायत के मुखिया शिव कुमार चौहान , रिंकी देवी , राजेश कुमार सहित सैंकड़ों लोग शामिल थे।